You are currently viewing हमारा अभियान:स्वस्थ भारत-सशक्त भारत

हमारा अभियान:स्वस्थ भारत-सशक्त भारत

Spread the love

    इस राष्ट्रव्यापी अभियान के प्रथम चरण में देश के निर्धन, निर्बल वर्ग के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। सभी बच्चों को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। गम्भीर बीमारी से पीड़ित बच्चे के इलाज में सहयोग किया जाएगा।

  इस अभियान की विधिवत शुरुआत आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती से होगी। हमारा अभियान को पूरे देश मे खड़ा करने का उपक्रम शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गोवा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर व राजस्थान में बहुत बढ़िया कोर टीम तैयार हो गयी है। साथ ही, अन्य राज्यों में भी राज्य स्तरीय कोर टीम गठित करने का कार्य पूरी शिद्दत से जारी है। हमारा अभियान से जुड़ने वाले प्रत्येक नागरिक का अभिनंदन-वंदन है।

“हर बच्चे को स्वस्थ रखने का लेना है संकल्प,

हर गांव हर गली में होगा हमारा दिव्य प्रकल्प।”

“सब एक के लिए, एक सबके लिए”

——————————–

विशाल कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष

नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान , राष्ट्रीय महामंत्री

Leave your vote

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!