समाज में ट्रांसजेंडर की स्थिति सम्मानजनक हो इसके लिए ट्रांसफॉर्मेशन की ज़रूरत घर की दहलीज पर सबसे पहले है… ये बात कोरी बकवास नहीं बल्कि हमारा कोरा विश्वास है … “ट्रांसफॉर्मेशन एक नई पहल” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से ट्रांसजेंडर गर्ल अस्मिता गोस्वामी हमारे साथ जुड़ रही हैं इस रविवार (1 जनवरी ) सुबह 11:15 बजे । अस्मिता ने ख़ुद से प्यार करना सीखा और खुद को साबित करते हुए अपनी अस्मिता और अपने सम्मान की कहानी ख़ुद लिखी है जो बहुत से निराश -हताश होते ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए प्रेरणादायी है। नए साल पर सकारात्मक नज़र से इन्हें स्वीकारें और प्रोत्साहन दें , यदि आप ये मानते हैं कि बेटा बेटी एक समान तो फिर इनका भी करें सम्मान क्योंकि ट्रांसजेंडर बच्चे बेटा या बेटी की भावना ही रखते हैं किसी कारणवश गर्भ में आकार लेते वक़्त तन मन एकसार नहीं हो सके …. दोषी कौन है माँ , गर्भधारण के समय उसके आस-पास की नकारात्मक स्थिति,या जन्म लेने वाला अबोध …… किसे सज़ा दी जाए प्रश्न का उत्तर नहीं मिलेगा इसलिए जो है जैसा है उसे स्वीकारें और सकारात्मक स्थिति तैयार कर परिवार, समाज और राष्ट्र को सुदृढ करने में योगदान दें।
www.radiojunction.in पर सुनें, सुनाएं रेडियो जंक्शन
#SocialWelfareDepartment #mother #transgender
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!