ये हैं हमारे देश की सेवा में समर्पित बस्तर फाइटर्स …जिन पर गर्व करते हैं हम… गर्व और भी बढ़ जाएगा जब आपको पता चले कि ये फाइटर्स वो हैं जिन्हें हमारे समाज ने छक्का कहा है,हिजड़ा कहा है, नपुंसक भी कहा होगा … क्योंकि इन्हें इनकी इसी विषमता के कारण नकारा गया होगा….. कुछ भी कह लें लेकिन इनके भीतर जो जज़्बा है वो उन नकारा लोगों से लाख गुना बेहतर है जो अपने माँ बाप को सुरक्षा न देकर सड़को पर छोड़ आते हैं। ये देश की रक्षा में अमूल्य योगदान देकर अपने जन्म को सार्थक कर रहे हैं और हम….. इन्हें गालियाँ देकर….
वैसे मैंने तो इस समाज की दोस्त बनकर इनका उत्साह बढ़ाया है क्या आज आपके हाथ उठेंगे इन्हें सैल्यूट करने के लिए? अगर उठें तो कमेंट के साथ अपना प्यार भरा दिल भेजकर सूचित कीजियेगा…
प्राइड मन्थ में गर्व महसूस कीजिये इनके लिए भी ये ट्रांसजेंडर बच्चे भी हमारा ही अंश हैं।
इन्हें शुभकामनाएं पहुंचें और पहुंचे हम सबका असीम प्यार ताकि इनके हौसले रहें बरकरार।
©®शालिनी सिंह
रेडियो दोस्त
#motivational #transpride #transgenderawareness #pridemonth
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!