मेरे दिल की खुशी –
ट्रांसजेंडर बच्चों की परिवार में स्वीकृति हो इस दिशा में रेडियो जंक्शन पर सवार होकर जो क़दम बढ़ाया था उस दिशा में कई लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी संभालना पड़ा उनमें से एक की ज़िंदगी में खुशियों ने दस्तक दे ही दी साल के आख़िरी में…. अब घर में कोई अपशब्द नहीं कहेगा ,अब सब प्यार करेंगे , अब माँ खुद से दूर नहीं करेगी । असली लड़ाई जो घर से होती है वो जीत ली गयी है अब आसमान नाप लेना आसान हो जाएगा… वैसे उसका परिवार ही उसका सारा आकाश है…. आज उसने स्वयं कहा कि मैं रेडियो जंक्शन के साथ और आपके साथ लाइव आकर अपनी पूरी यात्रा को शेयर करना चाहती हूं क्योंकि इस परीक्षा को पास करने में स्वीकृति के अध्याय की स्क्रिप्ट रेडियो जंक्शन पर ही तैयार हुई है और मैंने उसे अच्छी तरह प्रस्तुत किया है जो सीधे दिल से दिल तक ही असर कर गयी और मुझे मेरी माँ मिल गयी…..
एक अच्छी सलाहकार, रेडियो दोस्त के साथ अच्छी स्क्रिप्टराइटर होने की खुशी हमें भी मिली है और ये अच्छापन हमने रेडियो जगत के तमाम श्रोताबंधुओ, और डिजिटल रिश्तों के बीच ज़्यादा करीब से सीखा समझा और जाना जिसलिये सभी का शुक्रिया …. जल्द ही लाइव की सूचना भी दूंगी एक अभिभावक बनकर जुड़ियेगा क्योंकि ये लाइव सेशन बहुत महत्वपूर्ण होगा….. 5 जनवरी के बाद कि तारीख रखूंगी तबतक नए साल का स्वागत कर लीजिए.
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!