हमारी ज़िंदगी के रियल हीरो की कड़ी में हमारे साथ जुड़ेंगे सौरभ निगम – फाउंडर – संवेदना द फाउंडेशन
नवाबों के शहर लखनऊ का ये युवा अपनी टीम के साथ ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है।दोस्तों एक तरफ जहां आज के तमाम युवा दोस्ती, यारी, प्यार मोहब्बत के चक्रव्यूह में उलझे नकारात्मक दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं वहीं सौरभ स्कूल कालेजों में जाकर स्तन कैंसर के होने के कारणों पर चर्चा कर रहा है जिसका मक़सद है कि कैंसर का इलाज कराने से पहले ज़रूरी है कि कैंसर हो ही न । लड़कियों व महिलाओं को जागरूक करके ब्रेस्ट से जुड़ी समस्याओं को समय से सुलझा लेने के तौर तरीके समझाकर शायद हज़ारों लोगों को एक दिशा दे रहा है ये युवा …… कार्यक्रम में पूरी चर्चा सुनने के लिए हमारी वेबसाइट www.radiojunction पर शुक्रवार 30 दिसम्बर की रात 10 बजे लाइव रेडियो शो सुनिये। और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।। रेडियो जंक्शन के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/rj019?mibextid=ZbWKwL को फॉलो कीजिये और हर दिन कार्यक्रम की अपडेट पाइए।
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!