इस बार हमारी ज़िन्दगी के रियल हीरो की कड़ी में हम आपको मिलवा रहे हैं देश की पहली एलोपेसियन सर्वाइवर और मॉडल केतकी जानी से जो देश-विदेश में अलग-अलग सौंदर्य प्रतियोगिताओं में कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, जैसे कि- मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड प्रतियोगिता में “मिसेज इंस्पीरेशन” मिसेज पुणे प्रतियोगिता में “मिसेज पॉप्यूलर” मिस एंड मिसेज पुणे प्रतियोगिता में “मिसेज पॉप्यूलर” मिसेज इंडिया – शी इज इंडिया (She Is India) प्रतियोगिता में “मिसेज पीपल्स चॉइस” फ़िलिपींस के सेबू में आयोजित मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में “मिसेज यूनिवर्स वुमन ऑफ कॉन्फीडेंट 2018
ये सारे खिताब हमारी नज़र में मिस वर्ल्ड की उपाधि से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं क्योंकि ये एक औरत के गहने जैसे उसके बालों के गायब हो जाने के बाद शुरू होते संघर्ष से लड़कर तमाम निराश औरतों की प्रेरणा बनने की आत्मविश्वास से भरपूर किरदार की ज़िंदगी का वो लम्हा है जो उसने जीता है।
आइये इस एपिसोड को सुनने के लिए सबको प्रेरित करें और जाने एलोपेशिया के बारे में और बधाई दें केतकी जानी को ।
लाइव शो सुनने के लिए वेबसाइट पर प्लेयर ऑन करें www.radiojunction.in
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!