You are currently viewing REAL HERO – KHAKI MEIN CHUPA DEVDOOT

REAL HERO – KHAKI MEIN CHUPA DEVDOOT

Spread the love

शुक्रवार विशेष- “हमारी ज़िंदगी के रियल हीरो” की कड़ी में आज हमारे साथ उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में पुलिस सेवा में तैनात इंसपेक्टर अनूप मिश्रा”अपूर्व” जी जुड़ेंगे जो तन-मन-धन से राष्ट्र को सपरिवार समर्पित हैं और न जाने कितने बच्चों की ज़िंदगी को रौशन किया न जाने कितने लोगों के जीवन में अलग अलग भूमिका में अपना कर्तव्य निभाते हुए उनके लिए देवदूत की तरह साबित हुए …. ऐसे ही लोग तो रियल हीरो बन जाते हैं …….. किस तरह से ये सब करते हैं मैनेज ये जानना महत्वपूर्ण है इसलिए सुनिये आज रात 10 बजे रेडियो जंक्शन पर…..

www.radiojunction.in पर जाइये प्लेयर न कीजिये और जुड़ जाइये रेडियो जंक्शन के लाइव शो से रात 10 बजे……

श्रोताओ एक पुलिस वाले कि छवि आपकी नज़र में कैसी रही है अपने अनुभव बेबाकी से लिखिए और साथ मे प्रेरणादायी मोटिवेशनल गीत की फरमाइश भी।

आपकी रेडियो दोस्त

Rj Shalini Singh

मैनेजिंग डायरेक्टर

रेडियो जंक्शन

Leave your vote

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!