फ़िल्म के नाम में है दम ,किरदार कितनी जान फूकेंगे ये फ़िल्म आने पर ही होगा मालूम
डायरेक्टर/प्रोड्यूसर वशिष्ठ तिवारी के निर्देशन में बन रही फील कर्मयोगी के मुख्य किरदार ब्रम्हदत्त द्विवेदी की भूमिका निभा रहे आशीष हरपाल सिंह अपनी अभिनय की दूसरी पारी में दमदार अभिनय के साथ दिखने की तैयारी में हैं। फ़िल्म की शूटिंग की सारी तैयारियां ज़ोरों पर है। इसके अलावा आशीष हरपाल सिंह वशिष्ठ फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही नवयुग फ़िल्म में भी नज़र आएंगे। इनके साथ बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत , पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा,पद्मिनी कपिला और दीपराज राणा जैसे दिग्गज एक्टर फ़िल्म में दिखाई देंगे। जिसकी शूटिंग मुम्बई में चल रही है। देखना ये है इन फ़िल्मों में आशीष हरपाल अपने अभिनय से दर्शकों के बीच कितनी जगह बना पाएंगे … उसके लिए करना होगा इंतज़ार…. क्योंकि कलाकारों की मेहनत, फ़िल्म की कहानी के साथ वशिष्ठ तिवारी का निर्देशन 70 mm के पर्दे पर बेहतरीन संवादों के ज़रिए एक सन्देश भी देने में कामयाब हो इसके लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। आगामी फिल्मों में आशीष हरपाल सिंह को चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में अपने सशक्त अभिनय से जान डालने के लिए ,फ़िल्म की सफलता के लिए रेडियो जंक्शन परिवार व व्यक्तिगत रूप से हमारी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं💐💐
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!