आकाशवाणी लखनऊ से नए साल की दहलीज़ पर “नयी उड़ान” की विशेष प्रस्तुति
आकाशवाणी लखनऊ केंद्र से प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम “नयी उड़ान” हर दिन श्रोताओं को मार्गदर्शन, जानकारी और प्रेरणा देने का कार्य करता है। कला, शिल्प, साहित्य, संस्कृति, नवाचार और तकनीक जैसे विषयों को समेटे यह कार्यक्रम श्रोताओं के जीवन से सीधे जुड़ता है।
नए साल की पूर्व संध्या पर, 31 दिसंबर की शाम यह कार्यक्रम एक विशेष प्रसारण के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह विशेष प्रस्तुति शाम 5:45 बजे से 6:15 बजे तक आकाशवाणी लखनऊ केंद्र से प्रसारित होगी।
इस विशेष कार्यक्रम में श्रोताओं की शुभकामनाओं को मंच मिलेगा। कार्यक्रम से जुड़े विशेषज्ञ अपनी जानकारी, अनुभव और उपयोगी सलाह साझा करेंगे। साथ ही, बीते वर्ष में “नयी उड़ान” के माध्यम से किए गए प्रयासों और उपलब्धियों की झलकियाँ भी श्रोताओं को सुनने को मिलेंगी, जिससे पूरा कार्यक्रम स्मृतियों, सीख और उत्साह से भर उठेगा।
कार्यक्रम में न सिर्फ नए साल का स्वागत पूरे जोश और सकारात्मक ऊर्जा के साथ किया जाएगा, बल्कि बीते वर्ष को आत्ममंथन और सीख के भाव के साथ विदाई भी दी जाएगी। इस अवसर पर श्रोताओं के लिए एक विशेष सौगात भी रखी गई है, जिसका रहस्य कार्यक्रम सुनने पर ही सामने आएगा।
इस विशेष प्रसारण की परिकल्पना और निर्देशन डॉ. उमाशंकर सिंह द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन शालिनी सिंह, शोभित शर्मा, रीना श्रीवास्तव, आरती हिन्द यादव और आशीष सोनी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को एक समर्पित सहयोगी टीम का भी साथ प्राप्त है।
श्रोता इस विशेष कार्यक्रम को
आकाशवाणी लखनऊ केंद्र,
AIR ऐप,
D2H सेवा,
तथा 747 किलोहर्ट्ज़ पर रेडियो के माध्यम से सुन सकते हैं।
31 दिसंबर की शाम, नए साल की दस्तक के साथ, “नयी उड़ान” का यह विशेष कार्यक्रम सुनना न भूलें और इस यादगार प्रसारण का हिस्सा बनें।
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!