तारीख: 16 नवंबर 2025
शिवदेवी कम्युनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न
समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं का हुआ सम्मान
लखनऊ। शिवदेवी एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ द्वारा आयोजित “शिवदेवी कम्युनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड्स 2025”, संस्था की 6वीं वर्षगांठ एवं 7वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आज भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
“थैंक यू एवं ग्रैटिट्यूड सेरेमनी – ऑनरिंग आवर जर्नी टुगेदर” थीम पर आधारित यह आयोजन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, समाजसेवा, पर्यावरण और कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को समर्पित रहा।
कार्यक्रम का आयोजन
यह समारोह सहभागी शिक्षण केंद्र (कॉन्फ्रेंस हॉल), कमलाबाद बढ़ौली छठामील, लखनऊ में प्रातः 11:30 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 3:00 बजे तक चला।
—
मुख्य आकर्षण एवं विशेष अतिथि
समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे—
श्रीमती रेनू द्विवेदी, निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग – मुख्य अतिथि
डॉ. संगीता गुप्ता, निदेशक, लोकबन्धु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ
डॉ. सुरभि गर्ग, प्राचार्य, गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज
डॉ. सुनीता अस्थाना, प्राचार्य, रामाधीन गर्ल्स डिग्री कॉलेज
श्रीमती रीता टम्टा, अधीक्षक, राजकीय बाल गृह शिशु
सीए अर्पित गुप्ता, निदेशक, अर्पित गुप्ता एंड कंपनी
डॉ. सुनीता कुमार, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, नारी शिक्षा निकेतन
श्री रवि कुमार, वरिष्ठ शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता
अन्य विशिष्ट अतिथि एवं सहयोगी
कार्यक्रम को सार्थक बनाने में जूरी सदस्यों—
श्री राकेश कुमार कश्यप, श्री विक्रम भट्ट, तथा श्री डी.पी. श्रीवास्तव—ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—
अवार्ड वितरण: समाज के बदलावकर्ताओ का सम्मान
इस वर्ष कुल श्रेणियों में सम्मान प्रदान किए गए—
14 एनजीओ/एनपीओ, 8 युवा सामाजिक कार्यकर्ता, 4 एनसीसी एलुमनी,
19 समाजसेवी, 2 आशावादी, 4 आशा कार्यकर्ता,
1 शिक्षाविद, 2 स्वास्थ्य कार्यकर्ता।
विशेष सम्मान
समारोह की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियां रहीं—
शिवदेवी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – लक्ष्मी चौरसिया
ईयर ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड – लक्ष्मी पाल
इन दोनों सम्मानित व्यक्तित्वों ने अपने समर्पण, सेवाभाव और दीर्घकालीन सामाजिक योगदान से संस्था और समुदाय दोनों का गौरव बढ़ाया है।
—
कार्यक्रम की सादगी, गरिमा और प्रबंधन की सराहना
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन आरजे शालिनी सिंह ने किया, जिनके सुव्यवस्थित, गरिमामय और प्रभावी मंच संचालन ने माहौल को उत्साहपूर्ण बनाए रखा।
वक्ताओं ने संस्था की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिवदेवी सोसाइटी ने अल्प समय में सामुदायिक विकास और मानव सेवा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
—
समारोह के मजबूत सहयोगी
कार्यक्रम की सफलता में स्पॉन्सर्स का उल्लेखनीय योगदान रहा—
गोल्डी ग्रुप
हिमालया ग्रुप
रेडियो जंक्शन (नो मोर टेंशन)
सभी सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार स्वरूप प्रदान किया।
—
शिवदेवी सोसाइटी की सामाजिक यात्रा
शिवदेवी एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्य कर रही है।
सिर्फ छह वर्षों में संस्था ने हजारों परिवारों तक अपनी सेवाओं व योजनाओं को सफलतापूर्वक पहुँचाया है।
—
आभार एवं समापन
संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष नीरज कश्यप ने सभी सम्मानित अतिथियों, प्रतिभागियों, मीडिया प्रतिनिधियों, स्पॉन्सर्स और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा,
“यह समारोह सिर्फ पुरस्कारों का आयोजन नहीं, बल्कि उन लोगों का सम्मान है जो समाज में उम्मीद, सहारा और बदलाव का कारण बनते हैं।”
समारोह राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरक व्यक्तित्वों और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!