You are currently viewing ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुंब मिलन – सहभोज एवं सम्मान समारोह 2025

ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुंब मिलन – सहभोज एवं सम्मान समारोह 2025

ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुंब मिलन – सहभोज एवं सम्मान समारोह 2025

लखनऊ। 

       राजधानी लखनऊ इस अगस्त एक ऐसा ऐतिहासिक क्षण देखने जा रहा है, जिसमें परंपरा, संस्कृति और समाज की एकजुटता का अद्भुत संगम होगा। आगामी 23 अगस्त 2025 को दयाल गेटवे कन्वेंशन सेंटर, वृंदावन, गोमतीनगर में भव्य “ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुंब मिलन – सहभोज एवं सम्मान समारोह 2025” का आयोजन होगा।

यह अवसर सिर्फ़ कुटुंब के मिलने का नहीं, बल्कि उन मूल्यों और आदर्शों को जीवित रखने का भी है जो हमें एक सूत्र में बाँधते हैं। इस कार्यक्रम में परिवार की परंपरा के साथ-साथ उन विभूतियों को भी स्मरण किया जाएगा, जिन्होंने अपनी लेखनी और अपने कर्मों से समाज और राष्ट्र के हित में अमिट योगदान दिया है।

 मंच पर विशिष्ट उपस्थिति

इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या विन्दु सिंह पधारेंगी।

विशिष्ट अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह ‘वत्स’ और श्री राजीव रंजन सिंह रहेंगे, जबकि इस भव्य समारोह की अध्यक्षता श्री निरंकार सिंह करेंगे।

मंच पर विचार साझा करेंगे – श्री प्रतीप सिंह, डॉ. कांतिकुमार, श्री हेमेन्द्र सिंह तोमर, श्री शिव विजय सिंह और श्री पंकज कृष्ण सिंह।

 सौधव पूजन – सम्मान समारोह

इस कार्यक्रम का सबसे प्रेरक हिस्सा होगा सम्मान समारोह, जो मीडिया और साहित्य जगत के उन दिग्गजों की स्मृति और आदर्शों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी कलम को राष्ट्रहित का शस्त्र बनाया और विचारों की मशाल से नई पीढ़ी को राह दिखाई।

यह सम्मान न सिर्फ़ उन विभूतियों को याद करने का संकल्प है बल्कि उन आदर्शों को जीवित रखने की प्रतिज्ञा भी है, जो कलम की तलवार से राष्ट्रहित में सदैव मुखर होकर नवचेतना का संचार करती रही।

इस बार समाज के उत्कृष्ट व्यक्तित्वों को निम्नलिखित सम्मानों से अलंकृत किया जाएगा –

राजाराम सिंह सूर्य सम्मान : श्री नरेंद्र भदौरिया

शेष नारायण सिंह सम्मान : श्री सुरेश बहादुर सिंह

शिव सिंह सरोज सम्मान : श्री सत्येंद्र कुमार सिंह

गंगाराम सिंह वैभव सम्मान : श्री शिव प्रकाश चौहान

रामबहादुर सिंह सम्मान : श्री भारत सिंह

रामपाल सिंह सम्मान : श्री राजकुमार सिंह

अरविंद सिंह सम्मान : श्री राकेश सिंह

एस.पी. सिंह सम्मान : श्री संजीव भारतिय

श्यामबाबू सिंह सुमन सम्मान : श्री रणजीव सिंह

हरि नारायण सिंह सम्मान : श्री रामकुमार सिंह

हनुमान सिंह सुकुमार सम्मान : श्री शिव शरण सिंह

जगप्रकाश सिंह शाली सम्मान : श्री अरविंद कुमार सिंह

आर. विक्रम सिंह सम्मान : श्री जितेंद्रकुमार सिंह ‘संजय’

डॉ. अलका सिंह सम्मान : श्रीमती शालिनी सिंह

    ये सभी वे चेहरे हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके कर्तृत्व से यह साबित होता है कि मूल्यों और विचारों की मशाल आज भी प्रखर है।

       यह आयोजन केवल एक सहभोज या मिलन नहीं, बल्कि एक संस्कृति सम्मेलन है।

यह वह क्षण होगा जब एक ही छत के नीचे पीढ़ियाँ मिलेंगी, अनुभव साझा होंगे, और समाज के बीच आपसी सहयोग व आत्मीयता की डोर और मजबूत होगी।

यह अवसर विशिष्ट है, क्योंकि यह समर्पित है उन क्षत्रिय पत्रकारों की स्मृति को,
जिन्होंने अपने लेखन से समाज की आँखें खोलीं, और अपने साहस से सत्य की मशाल थामी।

हम सब गर्व से कहते हैं—
“कलम का सिपाही जब सत्य की राह पर डट जाए,
तो युग बदलते देर नहीं लगती…”

आप सबकी उपस्थिति इस आयोजन को और भी ऊर्जावान बनाती है।
आइए, गर्व और सम्मान के साथ इस ओजस्वी यात्रा की शुरुआत करे।

रेडियो जंक्शन- – नो मोर टेंशन

Leave your vote

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

Shalini Singh

RJ Shalini Singh is a renowned radio jockey, voice artist, and the Director of Radio Junction. Based in Lucknow, she is known for bringing literature, music, and meaningful conversations to life through her voice, making her a respected name in the world of radio.