You are currently viewing एक यात्रा – ट्रांसजेंडर गरिमा गृह

एक यात्रा – ट्रांसजेंडर गरिमा गृह

Spread the love

ट्रांसजेंडर शेल्टर होम यानी “सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए गरिमा गृह की स्थिति , इसकी ज़रूरत और वहां रह रहे बच्चों की स्थिति को बहुत क़रीब से देखकर लगा कि यहां की स्थिति और गतिविधियों को समाज के सामने लाया जाए….. पहला भाग आने को है तैयार https://youtu.be/oqC0YLxClvo और दूसरे भाग में हैं बेहद गम्भीर सवाल जो दिल पर दस्तक दे सकेंगे इसलिए सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि नोटिफिकेशन मिल सके।

इस ख़ास एपिसोड का प्रसारण रेडियो, यूट्यूब, स्पॉटीफाई, सोशल मीडिया हर जगह किये जाने का प्रयास रहेगा।

सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वीडियो को ज़रूर देखें और अपने मन में उठी हर प्रतिक्रिया को यूट्यूब कमेंट बॉक्स में लिखें ,साथ ही शेयर भी करें क्योंकि ये मुश्किल हालात कभी आपकी आंखों के सामने से गुज़रें तो आपको समाधान पता हों और आप किसी की ज़िंदगी संवारने की वजह बन सकें।

रेडियो जंक्शन के जागरूकता भरे प्रयास अच्छे लगें तो सब्सक्राइब, लाइक, कमेंट ज़रूर करें ताकि टीम का उत्साह बना रहे।

रेडियो जंक्शन वेबसाइट – www.radiojunction.in

Leave your vote

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!