
HAPPY PRIDE MONTH TO ALL TRANSGENDER PERSON
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
जून माह का आरंभ यूँ तो हम सबके लिए प्रचंड गर्मी का महीना ही होगा लेकिन ट्रांसजेंडर बच्चों,ट्रांस महिला व पुरुषों के लिए ये गर्व का महीना है। … जून प्राइड मन्थ के रूप में सेलिब्रेट करने का मकसद उनमें ये आत्मविश्वास पैदा करना कि वो खुद को खुद की नज़र में स्वीकार सकें ,खुद पर गर्व कर सकें कि इस धरा पर उनका होना कोई प्राकृतिक ग़लती नहीं बल्कि प्रकृति की विविधताओं का एक स्वरूप है जो विशेष है ।
इसलिए इस प्राइड मन्थ में नए संकल्पों के साथ ,नई चुनौतियों को चीरते हुए , दोराहे पर खड़ी जिंदगी की बेहतर दिशा देकर तराशते हुए सहज, सफल,और स्वस्थ जीवन का चयन करते हुए खुद पर गर्व करें और देश को भी गर्व करने की वजह दें।
Rj Shalini Singh
M.D. RADIO JUNCTION
©®
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!