सुभाष चन्द्र बोस पर बनी वेब सीरीज़ “The Lost Prime Minister” रिलीज़ हो गयी है http://Radio%20Junctionनए साल की छुट्टियों में इंजॉय कीजिये एक बेहतरीन हिस्ट्री फैक्ट बेस्ड फ़िल्म.. सुभाष चन्द्र बोस जयंती (23 जनवरी) के ठीक पहले नए साल के लिए इससे बेहतर तोहफा और सुभाष जी के पराक्रम के लिए इससे बेहतर और सच्ची श्रद्धांजलि और क्या होगी?
फ़िल्म की कहानी लिखी है प्रख्यात पांडेय ने और निर्देशन भी दिया है। चूंकि फ़िल्म नेता जी की मृत्यु के अनसुलझे रहस्यों व उनकी मृत्यु पर बिछी राजनैतिक बिसात के तमाम पन्नों को खोलेगी इसलिए देश के सभी नौजवानों, देशप्रेमियों, को ये फ़िल्म ज़रूर देखनी चाहिए और बच्चों सहित पूरे परिवार को भी देखनी चाहिए । ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होती जा रही है ये फ़िल्म आप लिंक के माध्यम से देख सकेंगे।
RJ Shalini Singh is a renowned radio jockey, voice artist, and the Director of Radio Junction. Based in Lucknow, she is known for bringing literature, music, and meaningful conversations to life through her voice, making her a respected name in the world of radio.