You are currently viewing दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (उत्तर प्रदेश शाखा) की नई कैबिनेट का गठन संपन्न

दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (उत्तर प्रदेश शाखा) की नई कैबिनेट का गठन संपन्न

दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (उत्तर प्रदेश शाखा) की नई कैबिनेट का गठन संपन्न

  • डॉ हरि शरण होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उत्तर प्रदेश शाखा की नयी कैबिनेट में ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के पद पर चयनित .

 कोठारी भवन, नयागंज, कानपुर | दिनांक – 3 अगस्त 2025

उत्तर प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सा को संगठित रूप देने और इसके विकास हेतु प्रतिबद्ध संस्था दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश शाखा के सत्र 2025–2027 के लिए नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक कोठारी भवन, नयागंज, कानपुर में हुआ, जहाँ प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से आए वरिष्ठ चिकित्सकों, प्रतिनिधियों और युवा होम्योपैथिक डॉक्टरों की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूरे आयोजन का संचालन केंद्र द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार सिंह की देखरेख में हुआ, जिन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. एस.पी. सिंह ने संस्था की अब तक की उपलब्धियों का संक्षिप्त लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्यकाल को नई दिशा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिसे डॉ. एस.पी. सिंह ने बड़े ही स्नेह और सम्मान के साथ सम्पन्न कराया।

 नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों की सूची

 प्रदेश अध्यक्ष (President)

 डॉ. दिवाकर तिवारी – (कानपुर यूनिट)

> डॉ. तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि वे संगठन को और अधिक सक्रिय, सशक्त और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनाना चाहते हैं। प्रदेशभर में होम्योपैथी की पहचान को नई ऊँचाइयों तक ले जाना उनकी प्राथमिकता होगी।

 महामंत्री (General Secretary)

 डॉ. विकास मिश्रा – (प्रयागराज यूनिट)

> उन्होंने संगठन के दस्तावेजों और संचार प्रणाली को डिजिटल करने की बात कही।

 कोषाध्यक्ष (Treasurer)

 डॉ. विनोद यादव – (फूलपुर यूनिट)

   पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ संस्था की वित्तीय स्थिति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

 उपाध्यक्ष (Vice Presidents):

1. डॉ. अम्बरीष कुमार राय – वाराणसी

2. डॉ. अमरनाथ पाण्डेय – जौनपुर

3. डॉ. देवेश दुबे – आजमगढ़

4. डॉ. नीरज सिंह – सुल्तानपुर

5. डॉ. ज्योतिर्मय उपाध्याय – आजमगढ़

 संयुक्त मंत्री (Joint Secretaries):

1. डॉ. मानवेश मिश्रा – वाराणसी

2. डॉ. जितेंद्र सिंह जाट – मथुरा

3. डॉ. मनमोहन गुप्ता – उन्नाव

4. डॉ. रजनीश कुमार सिंह – वाराणसी

5. डॉ. किशोर कुमार कुलश्रेष्ठ – आगरा

 संगठन मंत्री (Organizing Secretaries):

1. डॉ. बृजेश पांडेय – आजमगढ़

2. डॉ. नेहा दुबे – आजमगढ़

3. डॉ. सुनीता शर्मा – वाराणसी

4. डॉ. हरि शरण – गोरखपुर

5. डॉ. एच.एम. सोनी – झांसी

6. डॉ. ईश्वर शरण शर्मा – चंदौली

7. डॉ. मोहित सत्संगी – आगरा

8. डॉ. आशीष कुमार पाण्डेय – जौनपुर

9. डॉ. रणधीर सिंह – आजमगढ़

10. डॉ. नवीन कुमार दुबे – आजमगढ

डॉ हरि शरण
http://Original

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह रहा कि सभी चयन सर्वसम्मति से हुए, जो यह दर्शाता है कि प्रदेश की होम्योपैथिक बिरादरी संगठन के प्रति एकजुट और सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है।

समारोह के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव ने आगामी कार्य योजना की रूपरेखा साझा की, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में होम्योपैथी की पहुंच बढ़ाना, चिकित्सकों के लिए नियमित कार्यशालाएँ आयोजित करना, और छात्रों के लिए मार्गदर्शन शिविर स्थापित करना शामिल है।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी विचार रखे और नई टीम को शुभकामनाएँ दीं।

यह आयोजन न केवल संगठनात्मक रूप से महत्वपूर्ण था, बल्कि प्रदेश में होम्योपैथी चिकित्सा को नई ऊर्जा और नेतृत्व प्रदान करने वाला भी सिद्ध हुआ।

रिपोर्ट: RJ Shalini Singh

रेडियो जंक्शन न्यूज़ 

 www.radiojunction.in

Leave your vote

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

Shalini Singh

RJ Shalini Singh is a renowned radio jockey, voice artist, and the Director of Radio Junction. Based in Lucknow, she is known for bringing literature, music, and meaningful conversations to life through her voice, making her a respected name in the world of radio.